गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। आम आदमी पार्टी की बैठक सोमवार को स्थानीय कस्बे में स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं सहित पूरी जिला कार्यकारिणी व अनुसांगिक संगठन के पदाधिकारियों ने सामूहिक त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। बैठक की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि पार्टी के सभी अनुसांगिक संगठन तथा कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए और उच्च पदाधिकारियों के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया। जिस पर उन्होंने तथा जिला कार्यकारिणी तथा तहसील व ब्लाक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को भेज दिया है। जिला महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के पदाधिकारियों के व्यवहार से दुखी होकर सामूहिक त्यागपत्र भेजा गया है।

हिंदी ह...