गौरीगंज, अगस्त 17 -- शुकुल बाजार। किसान इन दिनों धान की फसल में यूरिया डालने के लिए उर्वरक केन्द्रों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उर्वरक केन्द्रों पर उन्हें यूरिया के साथ जिंक और सल्फर लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मजबूरी में बाजार से महंगे दामों में यूरिया खाद किसानों को खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि सरकारी केन्द्रों पर यूरिया के साथ जिंक भी दिया जा रहा है। जिंक न लेने पर किसानों को यूरिया नहीं दी जा रही है। किसानों के विरोध पर कहा जा रहा है कि उपर से मिल रहा है लेना पड़ेगा। राजेंद्र प्रसाद, लखेश्वर राम, विमलेश आदि ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...