गौरीगंज, अप्रैल 18 -- अमेठी। जिले में सड़कों की मरम्मत और निर्माण का जिम्मा संभालने वाला पीडब्ल्यूडी विभाग खुद बदहाल सड़क की चुनौती से जूझ रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क ही जर्जर हालत में है। यह सड़क न केवल विभागीय दफ्तर को जोड़ती है, बल्कि एसपी आवास और पूरे शुक्लन गांव के लोगों के लिए भी मुख्य मार्ग है। इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह गहरे गड्ढे और बाहर निकल आए बोल्डर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब ये गड्ढे पानी से भरकर दुर्घटना का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। यह सड़क न केवल सरकारी कार्या...