गौरीगंज, अगस्त 17 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी 58 वर्षीय राम लाल बीते शनिवार की शाम धान का खेत देखने गए थे। इसी दौरान उन्हें किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी तथा तीन पुत्र हरिकेश, राकेश व नीलेश का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...