गौरीगंज, जुलाई 6 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के गुनैया गांव में शनिवार की शाम घर में खेल रहे पांच वर्षीय राज पुत्र पप्पू को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह जब शव घर लाया गया तो परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बालक का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...