गौरीगंज, अप्रैल 19 -- गौरीगंज। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी एक महिला की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहाड़पुर गांव निवासी 55 वर्षीय गायत्री पांडेय पत्नी राधारमण पांडेय बीते शुक्रवार की शाम लकड़ी हटा रही थी। इसी दौरान उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए। जहां से दवा कराकर परिजन गायत्री को घर ले आए। लेकिन रात लगभग 11 बजे महिला की मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक के पुत्र विजय रमण पांडेय ने पुलिस को सूचना दिया। इंचार्ज कोतवाली जिलेदार यादव ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...