गौरीगंज, सितम्बर 24 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के कनू कोटवा गांव में बुधवार की भोर जहरीले जंतु के काटने से हाईस्कूल की छात्रा की मौत हो गई। संतोष कुमार सरोज ने बताया कि उनकी पुत्री प्रिंसी ने नवरात्र का नौ दिन का व्रत रखा था। मंगलवार की शाम कालिकन धाम में आरती में शामिल होने के बाद वह घर लौटी और फलाहार कर जमीन पर चटाई बिछाकर सो गई थी। सुबह देर तक न उठने पर जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो बेहोशी हालत में मिली। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर पांच स्थानों पर काटने के निशान मिले हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...