गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी। शाहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत पूरे इबादुल्ला के गांव पूरे चेतऊ में जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजना से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के घर तक बिछाई गई इंटरलॉकिंग सड़क को खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन कार्य के बाद इंटरलॉकिंग को दोबारा नहीं बिछाया गया। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में जलभराव हो रहा है और कीचड़ के कारण चारपहिया वाहनों के फंसने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 5-6 स्थानों पर ऐसा हाल है। इसके अलावा, कई जगहों पर पाइप लाइन से पानी भी लीक हो रहा है। जिससे सड़क और घरों के आसपास पानी फैल रहा है। ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत कार्य कराकर समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...