गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। जगदीशपुर क्षेत्र की जर्जर हो चुकी 16 ग्रामीण सड़कें जल्द ही दुरुस्त कराई जाएंगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने अनजुड़ी बसावट योजना के तहत 12 करोड़ रुपए से अधिक का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। प्रस्ताव स्वीकृत होने पर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होगा। इन सड़कों के दुरुस्त हो जाने से हजारों की आबादी को आवागमन में सहूलियत हो सकेगी। पीडब्लूडी ने जगदीशपुर क्षेत्र की जिन सड़कों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है उनमें चिटहुला, रामनगर, लालपुर, चमरौटी, पलिया पश्चिम, महोना, नियावां, बाबूपुर, सधई जैसे गांवों को जोड़ने वाली सड़कें शामिल हैं। ये सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात में सड़कों पर पानी और कीचड़ हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रस्तावि...