गौरीगंज, मई 6 -- संग्रामपुर। विकासखंड के दक्षिण पश्चिम में स्थित गांव गंगापुर जाने वाले रास्ते की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़कर बिखरी हुई हैं। सड़क पर बने गड्ढों में वाहन फंसकर गिर जाते हैं। स्कूली बच्चे इसी ऊबड़ खाबड़ रास्ते से होकर स्कूल आते-जाते हैं। यह सड़क अमेठी-किठावर मार्ग से गंगापुर संपर्क मार्ग के रूप में बनाई गई है। इस रास्ते पर मधुपुर खदरी, गंगापुर, लखनपुर होते हुए लोग प्रतापगढ़ को जाते हैं। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...