गौरीगंज, अगस्त 5 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के भादर ब्लाक की सीमा पर बना छाछा-धौरहरा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और सड़क ऊबड़ खाबड़ हो चुकी है। दो पहिया वाहन इस पर फिसलकर गिर जाने से वाहन सवार लोग चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण अमित तिवारी ने बताया कि कई बार प्रशासन के अधिकारियों से जर्जर सड़क की शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस सड़क से आने जाने वाले स्कूली छात्र भी परेशान हो रहे हैं। लोगों ने सांसद किशोरीलाल शर्मा से सड़क की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...