गौरीगंज, अगस्त 6 -- अमेठी, संवाददाता। जिले में लगातार हो रही बारिश ने जर्जर और कच्चे मकानों को खतरे में डाल दिया है। मंगलवार को 35 मकान गिरने की सूचना थी। लेकिन पिछले 24 घंटे में नुकसान का आंकड़ा बढ़ कर 43 पहुंच गया है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक तिलोई में 12, मुसाफिरखाना में 8, अमेठी में 18 और गौरीगंज में 4 मकान गिर चुके हैं। इसके अलावा अमेठी में एक जर्जर दीवार भी ढह गई। जिससे कुल संख्या 43 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही मुसाफिरखाना में 3, तिलोई में 4 और अमेठी में एक मकान गिरा है। अमेठी के ककवा में मकान गिरने से एक मासूम को जान गंवानी पड़ी, जबकि उसका दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़, जलभराव और फिसलन के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 9.5 मिमी वर्षा दर्...