गौरीगंज, सितम्बर 19 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। बीआरसी कार्यालय पर गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए दूसरे चरण की नीलामी कराई गई। इस नीलामी में पहले से सूचीबद्ध 25 जर्जर भवनों के साथ ही पहले चरण में बचे हुए 13 भवनों की भी नीलामी हेतु बोली आयोजित की गई। बीईओ सतीश कुमार ने बताया कि नीलामी में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अधिकतम बोली लगाने वालों के पक्ष में कुल 14 भवनों की नीलामी घोषित की गई। जिसमें 8 मूल भवन, 5 अतिरिक्त कक्षा कक्ष व एक किचेन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की नीलामी 20 सितंबर को कराई जाएगी। जिसमें शेष बचे सभी जर्जर भवनों की बोली लगाई जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुराने जर्जर भवनों को हटाकर सुरक्षित और नए भवनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षण ...