गौरीगंज, जून 23 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के सूरपुर काशीपुर गांव के लोनियन का पुरवा में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों से जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य को भी चोटें आईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सोमवार की सुबह राम सुधारे और राम पियारे पक्ष के बीच दरवाजे के सामने की जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग चोटिल हुए। गंभीर रूप से घायल राम पियारे (70), रमपता (65), समरजीत (26) और ललित (10) को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राम पियारे, रमपता और समरजीत की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस...