गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- अमेठी। बुधवार को जिले के जगदीशपुर एवं महोना शुकुल बाजार क्षेत्र में कृषि विभाग की टीम ने बीज की दुकानों पर निरीक्षण अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान कुल 13 नमूने विभिन्न प्रतिष्ठानों से संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जगदीशपुर क्षेत्र में किसान बीज भंडार से एक, देशराज बीज भंडार से दो, तेज बहादुर बीज भंडार से दो, राम बहादुर बीज भंडार से दो तथा खेती-बाड़ी भंडार से एक नमूना लिया गया। वहीं शुकुल बाजार स्थित मौर्य बीज भंडार से दो तथा न्यू मौर्य बीज भंडार से दो नमूने संग्रहित किए गए। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि सभी नमूनों को विधिवत सील कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेज दिया गया है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि कोई भी नमूना अमानक पाया जाता है तो संबंधित बीज विक्रेता के विरुद्ध नियमों के त...