गौरीगंज, फरवरी 4 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। युवती का आरोप है कि सोमवार की देर शाम वह घर पर अकेली थी। इसी बीच घर में दाखिल हुए दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। जब वह अपने भाई के साथ मामले की शिकायत करने कोतवाली गई तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसके भाई को ही बैठा लिया। इस संबंध में सीओ मनोज मिश्र ने बताया कि युवती का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...