गौरीगंज, जून 28 -- भादर। कोतवाली क्षेत्र पीपरपुर के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 23 जून की शाम सात बजे वह सवनगी चौराहे के पास कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही तीन लोगों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां देते हुए तीनों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दिया। गुहार लगाने पर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र सिंह, श्याम सिंह व आयुष के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...