गौरीगंज, सितम्बर 5 -- अमेठी। शुक्रवार को जिले भर में शिक्षक दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने जहां अपने गुरुओं का पूजन कर उन्हें भेंट दिए, वहीं गुरुजनों ने भी शिष्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरीगंज तहसील में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर गुरुजनों को सम्मानित किया। शिक्षक दिवस पर संग्रामपुर के केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल तारापुर में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पैर धुलकर पुष्पवर्षा कर अक्षत, रोली, चंदन लगाकर आरती व पूजन किया। प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईश्वर से भी बढ़कर शिक्षक का स्थान है। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद...