गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। एसपी के निर्देश पर दोस्त पुलिस कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह ने शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुये उन्हें मिशन शक्ति के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को जनसुनवाई, सीसीटीएनएस, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व आगन्तुक रजिस्टर आदि अभिलेखों तथा विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी के संबन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही थाना परिसर का भ्रमण कराया गया। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...