गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी, संवाददाता। शादी ब्याह जैसे आयोजनों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बारात घर का निर्माण करवाया जाएगा। प्रत्येक बारात घर पर डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगा गया है। बारात घर बन जाने के बाद लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत मिल सकेगी। आजकल शादी ब्याह जैसे आयोजन बारात घर या मैरिज लान में किए जा रहे हैं। जिससे आयोजक को किराए के रूप में बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। लोगों को इस अतिरिक्त खर्च से राहत देने के लिए सरकार द्वारा बारात घरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों गौरीगंज, तिलोई, अमेठी व जगदीशपुर में एक-एक बारात घर के निर्माण का प्रस्ताव ह...