गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर अमेठी पुलिस ने शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद प्रभारी निरीक्षक अमेठी ने छह अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी सुरेश कश्यप, बानथान निवासी अरुण यादव, फरहदिया निवासी विमल चौरसिया व विकास कोरी, नौगवां निवासी विकास चौरसिया व शाहगढ़ निवासी शुभम साहू उर्फ छोटू का एक संगठित गिरोह है। जो काम्प्लेक्स, दुकानों, मकानों, ट्यूबवेल आदि में नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनकी अपराधिक गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल है। इस गिरोह का सरगना सुरेश कश्यप है। गिरोह के भय व आतंक स...