गौरीगंज, दिसम्बर 26 -- अमेठी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के दरखा सुंदरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लगने से उसके नीचे बैठा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर छप्पर में आग लगाने के आरोप में केस दर्जकर जांच शुरू की है। सुंदरपुर गांव निवासी 42 वर्षीय रामसजीवन पुत्र राजाराम गुप्ता घर से कुछ दूर छप्पर के नीचे अकेले रहता था। उसकी पत्नी की मृत्यु छह महीने पूर्व हो गई थी। उसके एक दो वर्ष का बेटा है जो ननिहाल में रहता है। बुधवार की देर शाम वह छप्पर के नीचे अलाव ताप रहा था। तभी अचानक छप्पर धू-धू कर जल उठा। जिससे उसके नीचे बैठा रामसजीवन गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे ग्र...