गौरीगंज, सितम्बर 22 -- जामो। बीते शनिवार की रात गोपालपुर गांव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में छत के हुक से लटककर जीवन समाप्त कर ली। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका पिंकी सरोज का विवाह पांच महीने पहले मेढौना शंकरगंज थाना मोहनगंज में हुआ था। घर में सास-ससुर के अलावा देवर और ननद रहते थे। पिता सुखदेव ने बताया कि एक दिन पहले पिंकी अपनी ननद और ननदोई के साथ खाली पड़े घर को देखने मेढौना गई थी। लौटकर जब घर आई, तो सास ने अपशब्द कहे और मनमानी करने की बात अपने बेटे से कही। इसके बाद पति ने भी पिंकी को खरी-खोटी सुनाई। इस कारण तनाव में आकर युवती ने रात में अपने कमरे में जाकर छत के हुक से लटककर आत्महत्य...