गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के दौलतपुर लोनहट निवासी मो. अदनान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की शाम वह किसी काम से रानीगंज चौराहे पर जा रहा था। जैसे ही वह डाक्टर की दुकान के सामने पहुंचा तभी गांव के ही तौकीर व उसके भाई तौसीफ ने उसकी सरिया व बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपी भाग गए। एसओ तनुज पाल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...