गौरीगंज, सितम्बर 8 -- मुसाफिरखाना। शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के पूरे साहब बक्श गांव में ग्रामीणों ने एक अजनबी को चोर समझकर पीट दिया। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त था और भटकते हुए गांव में पहुंच गया था। पुलिस ने पिटाई करने वालों में से चार के विरुद्ध शांति भंग के तहत आवश्यक कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामसुंदर की पत्नी का निधन हो गया था। जिससे ग्रामीण देर रात बैठे थे। उसी समय एक अजनबी व्यक्ति गांव में दिखाई दिया। उसे संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीटने लगे। किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने मारपीट में शामिल गांव के अखिलेश, राहुल, विकास और अनुज को हिरासत में लिया। वहीं पीड़ित व्यक्ति को रात लगभग डेढ़ बजे सीएचसी ले जाकर उपचार कराया गया। उसक...