गौरीगंज, अगस्त 14 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पीड़ित रवीन्द्र कुमार मौर्य, निवासी रामरायपुर, ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 13/14 अगस्त की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद वे सो गए। सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जागने पर पता चला कि अज्ञात चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और लगभग 30 हजार नकद लेकर फरार हो गए हैं। हंगामा सुनकर जब पड़ोसी भी जागे तो पता चला कि चोरों ने चन्द्र प्रकाश मौर्य पुत्र शिवकुमार मौर्य के घर में भी अलमारी और बक्सा तोड़कर करीब 35 हजार नकद और कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी गए सामान की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है और जल्द पुलिस को सौंपी जाएगी। इस घटना पर ...