गौरीगंज, सितम्बर 8 -- जगदीशपुर। बीते शनिवार की रात पालपुर कस्बे की कालोनी के निवासी हाजी मोहम्मद जशीम के मकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से और आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। मकान मालिक के भाई महताब ने बताया कि रविवार को जब वह किसी काम से छत पर गया तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। रात में घर के सभी सदस्य बारावफात पर आए मेहमानों की मेहमाननवाजी में व्यस्त थे। इसी दौरान चोरों ने बगल के मकान की छत पार कर उनके घर में घुसकर चोरी किया और उसी रास्ते से फरार हो गए। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...