गौरीगंज, अगस्त 29 -- अमेठी। चोरी, लूट, छिनैती, नकबजनी, वाहन चोरी व पशु चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे अभियुक्तों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। जिसके तहत जिले के सभी थानों में दर्ज मुकदमों के 899 अभियुक्तों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें अभियुक्तों के काम धंधे से लेकर उनके जमानतदारों व शरणदाताओं का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है। इससे पुलिस को जहां अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं अपराधों के खुलासे में भी आसानी होगी। किस थाना क्षेत्र में कितने अभियुक्त जिले के सभी 17 थानों में चोरी, लूट, छिनैती आदि के मुकदमों में कुल 899 अभियुक्त पंजीकृत हैं। जिसमें गौरीगंज कोतवाली में 90, मुंशीगंज 44, जामो 37, अमेठी 191, पीपरपुर 23, संग्रामपुर 77, रामगंज 14, मुसाफिरखाना 60, जगदीशपुर 119, बाजार...