गौरीगंज, अगस्त 27 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बीते जून और जुलाई माह में हुई दो चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। जबकि इन घटनाओं में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई राजेश श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल जावेद और पुनीत खोखर की टीम ने बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे पूरे पटई मोड़ के पास से चोरी की घटनाओं में शामिल एक अभियुक्त भानू सरोज पुत्र बुद्धू सरोज निवासी टांडा को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में भानू सरोज ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जून और जुलाई में दो दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम ...