गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र रामगंज के त्रिसुंडी में कुछ माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के सामान व सामान बिक्री के 1500 रुपए बरामद हुए हैं। वहीं घटना में शामिल तीन अभियुक्तों की पुलिस को तलाश है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ माह पूर्व रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी निवासी चन्द्रशेखर तिवारी के घर में चोरी हुई थी। केस दर्जकर पुलिस जांच कर रही थी। मामले की जांच के दौरान रामगंज चौकी प्रभारी संजय सिंह ने प्रकाश में आए एक अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी त्रिसुण्डी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 1500 रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी रामधन, सूरज व ...