गौरीगंज, सितम्बर 5 -- जगदीशपुर। बीते गुरुवार की रात कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में ग्रामीणों ने बोलेरो सवार युवक को रोककर पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बोलेरो में बाइक लदी होने पर संदेह होने पर बोलेरो रोककर पूछताछ की। जिस पर बोलेरो सवार फतेहपुर जिले के मानिकापुर गांव निवासी मोहम्मद जुबेर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मोहम्मद जुबेर पर चोरी या किसी अन्य अपराध में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। उसकी तहरीर पर एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...