गौरीगंज, सितम्बर 13 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली पुलिस ने बीते अगस्त माह में हुई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से तीन दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध चोर करपिया रोड रेलवे क्रासिंग पर चोरी की बाइक बेंचने के इरादे से पहुंचे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करपिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचकर तीन संदिग्धों की घेराबंदी की। लेकिन एक युवक भाग निकला। दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान पलिया पूरब निवासी देवरा...