गौरीगंज, अक्टूबर 27 -- अमेठी। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक माह के विशेष चेकिंग अभियान के तहत 6556 वाहनों का चालान करते हुए 61 वाहनों को सीज कर दिया। वहीं शासकीय पद और जातिसूचक शब्द लिखे मिले 252 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 18 मुकदमें दर्ज किए गए और 19 लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। बीते 22 अक्तूबर से पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान शुरू किया था। एक माह के अभियान के दौरान जिले के सभी थानों की पुलिस ने कुल 26350 वाहनों की चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस ने 285 चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाकर कार्रवाई की। 25 वाहनों पर अवैध रूप से लगाए गए हूटर निकलवाए गए और चालान किया गया। गलत नंबर प्लेट वाले 597 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया गया। 14 वाहनों में लगी अवैध बत्तियां निकलवाई गई। अभियान के दौरान वाहनों पर स्...