गौरीगंज, जुलाई 10 -- अमेठी। जिले में परिवहन विभाग चालकों की भारी कमी से जूझ रहा है। जिससे कई रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। करीब 50 चालकों की आवश्यकता होने के बावजूद अब तक तैनाती नहीं हो पाई है। इसका सीधा असर सुदूरवर्ती ब्लॉकों से जिला मुख्यालय तक आने-जाने वाले ग्रामीणों पर पड़ रहा है। जिससे उन्हें मजबूरी में महंगे निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। परिवहन विभाग ने दो माह पहले 65 चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन अब तक केवल 14 चालकों का चयन ही हो सका है। फिलहाल डिपो में 58 बसें हैं। लेकिन चालक न होने के कारण 30 से अधिक बसें खड़ी हैं। इससे निगम को हर दिन लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एआरएम काशी प्रसाद के अनुसार अमेठी से लखनऊ तक बाजार शुकुल होते हुए बस सेवा प्रस्तावित है। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों स...