गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार साल की मासूम बच्ची के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। गौरीगंज के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 16 अप्रैल को उसके गांव में पूर्व कोटेदार के घर तिलक समारोह था। जिसमें उसके गांव का एक युवक भी शामिल होने गया था। जब युवक कार्यक्रम में जाने लगा तो उसकी चार साल की बच्ची भी जाने की जिद करने लगी। जिसके बाद उसकी पत्नी ने युवक के साथ बच्ची को भेज दिया। आरोप है कि रास्ते में युवक ने उसकी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। तिलक समारोह में पहुंचने के बाद बच्...