गौरीगंज, जून 19 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में राजेश गुप्ता (45) पुत्र स्वर्गीय मनीराम, निवासी अलीनगर की जान चली गई। अलीनगर निवासी राजेश गुप्ता बीती रात अपने घर से निकलकर अयोध्या हाईवे पार कर रहे थे, तभी अयोध्या की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश गुप्ता को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेजवाने की कार्रवाई की है। वाहन और चालक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...