गौरीगंज, मई 29 -- अमेठी। बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 1910 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दो केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज व श्री रणंजय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में 500 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जबकि श्री रणंजय इंटर कॉलेज में 450 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं अमेठी क्षेत्र में आरआरपीजी कॉलेज तथा रणवीर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। आरआरपीजी कॉलेज में 510 तथा रणवीर इंटर कॉलेज में 450 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि डीआईओएस को परीक्षा का नोडल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक द...