गौरीगंज, जुलाई 10 -- अमेठी। जगदीशपुर क्षेत्र के गूंगेमऊ निवासी विजय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। गांव में कुछ खातों में बाग स्थित है। लेकिन कास्तकारों को बिना सूचना दिए ही फर्जी तरीके से मालियत लगाकर दूसरे लोगों को भूमि आवंटित कर दी गई है। आकार पत्र 5 व 23 में कुछ दर्शाया भी नहीं गया है। जिससे किसानों को अपूर्णनीय क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम से बाग वाले खातों को चक बाहर करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...