गौरीगंज, सितम्बर 6 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी राजेश विश्वकर्मा के बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोर लगभग साढ़े 5 लाख रुपये कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। गांव निवासी राजेश विश्वकर्मा पूरे परिवार के साथ रोजगार के लिए गुजरात के बड़ौत में रहते हैं। बीते 4 सितम्बर को उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। चोरी बीते 27 अगस्त की रात हुई है। सीसीटीवी में एक युवक घर में आते जाते दिख रहा है। जिसके बाद बड़ौत से राजेश विश्वकर्मा ने घर पंहुचकर शनिवार को रामगंज पुलिस को घर में हुई चोरी के घटना की तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने सोने चांदी के लगभग साढ़े पांच लाख कीमत के गहने सहित अन्य स...