गौरीगंज, जून 21 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गौहर मजरे गड़रियाडीह निवासी मो. आदिल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के ही मुस्तकीम, उबेद, कसीम, मोइन, मोबीन और परवेज उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने एकजुट होकर उसकी पिटाई शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर जब पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मामले में छह नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...