गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करके धनराशि जारी किया गया है। लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर डीपीआरओ ने जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल गांव घोषित करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत पालपुर के सचिव सुनील कुमार ने डीपीआरओ को बताया कि उनके प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान नेहा हैदर द्वारा आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्य कार्यों को भी नहीं शुरू कराया जा रहा है। जबकि संबंधित लेखपाल ने इसके लिए जगदीशपुर ...