गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर एवं झंडों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरांत पंचायत भवनों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं अन्य ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी एवं सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें डा. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...