गौरीगंज, जून 17 -- अमेठी। मिसरौली बड़गांव के कोटेदार की घटतौली सहित अन्य शिकायतों की हुई जांच से असन्तुष्ट होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा। गांव के कप्तान सिंह, अशोक सिंह, शिवम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर बताया कि वह लोग जांच से संतुष्ट नहीं हैं। जांच अधिकारी द्वारा पंचायत भवन में जांच करने के बाद कोटेदार के घर पाकर जाकर अकेले में जांच किया गया। ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्रवाई की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...