गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। शनिवार को सीडीओ सूरज पटेल ने गौरीगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय भागमानी में संचालित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा भाव से गोपूजन कर संरक्षित गोवंशों को पुष्पमाला पहनाई। खाद्यान्न खिलाया एवं पूजा-अर्चना की। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कहा कि गोवंशों के खाद्यान्न की उपलब्धता में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। आश्रय स्थल पर प्रतिदिन साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी गोवंशों का समय-समय पर टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग की जाए और उनकी गणना पूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से अभिलेखों में दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में हरे चारे की बुवाई की गई है। इसलिए गोवंशों को नियमित रूप से हरा चारा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था ...