गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र की अस्थायी गौशालाओं में संरक्षित गायों की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। आए दिन गायों की मौत हो रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। मंगलवार को ग्राम सभा सरैया कनू स्थित अस्थायी गौशाला में एक मृत गाय पड़ी मिली। मृत गाय के पास कौए और कुत्ते मंडराते देख ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेज दिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशालाओं में चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आए दिन गायों की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित निरीक्षण और उचित द...