गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित एकता यात्रा सोमवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज में निकाली जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुसाफिरखाना तिराहा गौरीगंज से किया जाएगा। यात्रियों का पहला पड़ाव जीजीआईसी रोड पर होगा। जहां स्थानीय लोगों द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा थाने के पास पहुंचेगी। पदयात्रा का अंतिम पड़ाव हनुमान तिराहा रहेगा। वहीं मटियारी भवन में सभा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...