गौरीगंज, अगस्त 2 -- अमेठी, संवाददाता। शुक्रवार को गौरीगंज में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और निजीकरण समाप्त करने की मांग को लेकर अटेवा के जिलाध्यक्ष मंजीत यादव के नेतृत्व में जामो रोड से कलेक्ट्रेट तक रोष रैली निकाली गई। रैली में पेंशन विहीन कर्मचारियों के दर्जनों संगठन शामिल हुए और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि एडीएम को सौंपा गया। अटेवा के नेताओं ने कहा कि देशभर में लगभग एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। एनपीएस के चलते कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का अभाव है। जबकि हाल ही में लाई गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम को भी उन्होंने कर्मचारियों के साथ धोखा बताया। रैली के दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो, जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है जैसे नारे लगा...