गौरीगंज, मई 6 -- मुसाफिरखाना। किशुनदासपुर और नेवादा गांव के दो किसानों ने गोशालाओं की सहायता के लिए सराहनीय पहल की है। एडीओ कृषि मनीष द्विवेदी की प्रेरणा से दो किसानों ने गोशालाओं को दो ट्राली भूसा दान दिया। किशुनदासपुर निवासी सोनू शुक्ला ने पिंडारा स्थित गोशाला को एक ट्राली भूसा दान में दिया। वहीं जग शरण सिंह उर्फ टार्जन सिंह निवासी गाजनपुर दुवरिया ने नेवादा की गोशाला को एक ट्राली भूसा दान किया। इस मौके पर बीडीओ मुसाफिरखाना भी मौजूद रहे। ग्रामीणों और प्रशासन ने दोनों किसानों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि अन्य किसान भी इससे प्रेरणा लेकर आगे आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...