गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- अमेठी। बीते सोमवार की रात मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे गरथोलिया गांव में आयोजित निस्कासन कार्यक्रम में डीजे पर नृत्य करने के दौरान तमंचे से चली गोली से हुई 18 वर्षीय देव यादव की मौत के मामले में परिजनों ने बुधवार की शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देव के सीने में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद देव यादव का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां चंदा देवी बेटे का नाम पुकारते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं पिता संजय कुमार और भाई हर्ष की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे। मृतक के बाबा...