गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के लोनियापुर मजरे पनियार निवासी रमेश कुमार चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 सितम्बर की रात लगभग नौ बजे वह रामदेव के घर से खाकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह भरतपुर के पास पहुंचा तभी उसके गांव के ही अंकित व उसके भाई वेदप्रकाश ने शराब के नशे में धुत होकर उस पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सिर पर लाठी लगने से वह गिर कर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर लौटने पर वह तहरीर दे रहा है। एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अंकित व वेदप्रकाश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा...